दिल्ली धमाका: अमित शाह ने की समीक्षा बैठक, यूएपीए के तहत प्राथमिकी दर्ज

पुलवामा का डॉक्टर चला रहा था कार!

Photo: @BJP4India X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को लाल किले के पास हुए धमाके के संबंध में यूएपीए के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की और राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर छापे मारे। प्रारंभिक निष्कर्षों से फरीदाबाद में उजागर हुए आतंकी मॉड्यूल से संबंध का पता चला है।

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार शाम हुए धमाके के मद्देनजर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की है।

बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और एनआईए के महानिदेशक सदानंद वसंत दाते शामिल हुए।

डीएनए परीक्षण के लिए बुलाया गया

पुलिस मंगलवार को उस व्यक्ति की मां को डीएनए परीक्षण के लिए जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में ले गई, जिस पर लाल किले के पास धमाका करने वाली कार चलाने का संदेह है।

एक अधिकारी ने कहा, 'हमने घटना स्थल पर मिले अंगों से मिलान करने के लिए संदिग्ध की मां को डीएनए नमूने लेने के लिए अपने साथ ले लिया है।'

पुलिस ने बताया कि डॉ. उमर नबी कथित तौर पर उस हुंडई आई20 कार को चला रहा था जिसका इस्तेमाल सोमवार को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र के पास हुए धमाके में किया गया था। वह पुलवामा के कोइल गांव का रहने वाला है।

चीन ने दु:ख व्यक्त किया

चीन ने दिल्ली में सोमवार को हुए बम धमाके पर दुख व्यक्त किया। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हम इस घटना से स्तब्ध हैं।’ उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मृतकों और घायलों के परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

About The Author: News Desk