हवाईअड्डे पर नमाज का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने कर्नाटक सरकार पर साधा निशाना

'क्या यह ऐसे संवेदनशील क्षेत्र में गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय नहीं है?'

Photo: @vijayrpbjp X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-2 पर लोगों के एक समूह को कथित तौर पर नमाज अदा करते हुए दिखाने वाले एक वायरल वीडियो ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है। विपक्षी भाजपा ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है और राज्य सरकार से जवाबदेही की मांग की है।

वीडियो में सुरक्षाकर्मी पास में ही नमाज़ का निरीक्षण करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

भाजपा की कर्नाटक इकाई के प्रवक्ता विजय प्रसाद ने मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या और मंत्री प्रियांक खरगे से पूछा कि क्या सार्वजनिक स्थान पर प्रार्थना करने वालों ने राज्य सरकार द्वारा हाल में बनाए गए नियम के अनुसार कोई पूर्व अनुमति ली थी?

उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, 'बेंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टी2 टर्मिनल के अंदर इसकी अनुमति कैसे दी गई? मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या और मंत्री प्रियांक खरगे, क्या आप इसे मंजूर करते हैं?'

उन्होंने पूछा, 'क्या इन व्यक्तियों ने उच्च सुरक्षा वाले हवाईअड्डा क्षेत्र में नमाज अदा करने के लिए पूर्व में अनुमति ली थी?

उन्होंने कहा, 'ऐसा क्यों है कि जब आरएसएस संबंधित प्राधिकारियों से उचित अनुमति प्राप्त करने के बाद पथ संचलन आयोजित करता है तो सरकार उस पर आपत्ति जताती है, लेकिन प्रतिबंधित सार्वजनिक क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों पर आंखें मूंद लेती है? क्या यह ऐसे संवेदनशील क्षेत्र में गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय नहीं है?'

About The Author: News Desk