एसआईआर: राजस्थान में 1.56 करोड़ से ज्यादा फॉर्म वितरित किए गए

फॉर्म ऑनलाइन भी जमा करवा सकते हैं

Photo: @ECISVEEP X account

जयपुर/दक्षिण भारत। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत अब तक राजस्थान में 1.56 करोड़ से ज्यादा मतदाता गणना फार्म वितरित किए जा चुके हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि बाड़मेर, चित्तौड़गढ़ और अलवर जिलों में अब तक सबसे अधिक वितरण दर्ज किया गया है, जबकि नौ जिलों - बीकानेर, जोधपुर, झालावाड़, हनुमानगढ़, सिरोही, कोटा, बालोतरा, पाली और जैसलमेर में 25 प्रतिशत से कम वितरण दर्ज किया गया है।

महाजन ने इन क्षेत्रों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रयास तेज करें तथा सुनिश्चित करें कि रविवार तक वितरण प्रतिशत कम से कम 35 प्रतिशत तक पहुंच जाए। उन्होंने कहा कि सप्ताहांत में अधिकांश मतदाता घर पर ही रहेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया के तहत मतदाता अपने गणना फॉर्म ऑनलाइन भरकर भी जमा करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने इस प्रक्रिया को जनता के लिए अधिक सुलभ और कुशल बनाने के लिए यह सुविधा प्रदान की है।

About The Author: News Desk