नई दिल्ली/बेंगलूरु/दक्षिण भारत। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक सतीश कृष्ण सेल की 21 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है। यह संपत्ति लौह अयस्क के कथित अवैध निर्यात के मामले से जुड़े धन शोधन जांच के तहत जब्त की गई है।
ईडी ने एक बयान में कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत 6 नवंबर को एक अनंतिम आदेश जारी किया गया था और कुर्क की गईं संपत्तियां सेल की हैं, जो इन संपत्तियों को मल्लिकार्जुन शिपिंग प्राइवेट लिमिटेड (एसएमएसपीएल) नामक अपनी गोवा स्थित कंपनी के माध्यम से रखते हैं।
उसने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, 'ईडी, बेंगलूरु ने लौह अयस्क चूर्ण के अवैध निर्यात के अपराध के लिए सतीश सेल और अन्य के मामले में पीएमएलए, 2002 के तहत 6 नवंबर को 21 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को अनंतिम रूप से कुर्क किया है।'
उसने कहा, 'ये कारवार निर्वाचन क्षेत्र के विधायक सतीश कृष्ण सेल की हैं, जो मेसर्स मल्लिकार्जुन शिपिंग प्राइवेट लिमिटेड (एसएमएसपीएल), गोवा के माध्यम से होल्डिंग रखती है।'
बता दें कि विधायक को केंद्रीय जांच एजेंसी ने सितंबर में गिरफ्तार किया था।