श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया। इस दौरान दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए।
सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने कहा कि कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में घुसपैठ के प्रयास के बारे में एजेंसियों से मिली विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर शुक्रवार को एक अभियान शुरू किया गया।
सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दी, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी।'
सेना ने ने इसे 'ऑपरेशन पिंपल' नाम देते हुए बताया कि 7 नवंबर को, घुसपैठ के प्रयास के संबंध में एजेंसियों से विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में संयुक्त अभियान का आगाज किया गया था।
सुरक्षा बलों के जवान मुस्तैद थे। उन्हें संदिग्ध गतिविधि नजर आई थी, जिसके बाद आतंकवादियों को चुनौती दी गई थी। जवानों ने आतंकवादियों को घेर लिया था। आखिर में उनका खात्मा कर दिया गया।