न राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे और न ही तेजस्वी मुख्यमंत्री बन पाएंगे: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने पीरपैंती में जनसभा को संबोधित किया

Photo: @BJP4India X account

पीरपैंती/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बिहार के पीरपैंती में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि साल 2025 में बिहार की जनता नई सरकार चुनने जा रही है। मैं आज आपको बताना चाहता हूं कि इस साल आपातकाल के 50 साल पूरे हुए हैं और जंगलराज को 20 साल हो गए हैं। एक प्रकार से आपातकाल का 50वां साल और जब आने वाली नई सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी, तो हमें जंगलराज के खत्म होने की सिल्वर जुबली मनानी है।

अमित शाह ने कहा कि जंगलराज भेष बदलकर, कपड़े बदलकर और चेहरा बदलकर फिर से आने की कोशिश कर रहा है। आपका दबाया हुआ एक-एक बटन जंगलराज को फिर आने से रोकने का काम करेगा।

अमित शाह ने कहा कि इस चुनाव में राजग के खिलाफ जो 'ठगबंधन' है, वह बिखरा हुआ है। इनका न नेता है, न नीति है और आमने-सामने भी चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि भाजपा और राजग के दल 5 पांडव की तरह मजबूती के साथ चुनाव मैदान में हैं। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग एकजुट होकर चुनाव लड़ रहा है।

अमित शाह ने कहा कि भाजपा और राजग ने तय किया है कि फिर से सरकार आने के बाद हम बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने का मंत्रालय बनाएंगे। कोसी, गंडक, गंगा और अन्य नदियों का पानी कभी बिहार में बाढ़ नहीं ला पाएगा। बल्कि यह पानी किसान के खेत में जाएगा और खेत लहलहाएंगे।

अमित शाह ने कहा कि हमने तय किया है कि बाढ़ मुक्त बिहार का मंत्रालय बनाएंगे। उन्होंने तय किया है कि अपहरण के लिए अलग मंत्रालय बनाएंगे, फिरौती के लिए अलग मंत्रालय और खून के लिए अलग मंत्रालय बनाएंगे। अब यह आपको तय करना है कि बाढ़ मुक्त बिहार और रोजगार का मंत्रालय चाहिए या अपहरण और फिरौती का मंत्रालय चाहिए?

अमित शाह ने कहा कि अभी-अभी लालू के बेटे से किसी ने पूछा कि आपको सबसे अच्छा मुख्यमंत्री कौन लगता है। तो इन्होंने कहा कि 'हमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन अच्छे लगते हैं'। ये वही स्टालिन हैं, जिनकी पार्टी बिहारियों की तुलना बीड़ी से करती है ... बिहारियों को अपमानित करते हैं और जिल्लत उठाने के लिए मजबूर करते हैं। उनकी पार्टी सनातन धर्म का अपमान करती है। फिर भी वे तेजस्वी को सबसे अच्छे मुख्यमंत्री लगते हैं।

अमित शाह ने कहा कि हमने मखाना बोर्ड बनाया है। बिजली के कारखानों के साथ-साथ बरौनी का कारखाना फिर से पुनर्जीवित किया और कुछ चीनी मिलें भी पुनर्जीवित की हैं। जहां-जहां पानी है, वहां 25 नई चीनी मिलें चालू करने का काम मोदी की सरकार करेगी।

अमित शाह ने कहा कि वे (विपक्ष) भ्रष्टाचार करते हैं, हम विकास करते हैं। लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। मगर मेरी बात कान खोलकर सुन लीजिए, न राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे और न ही तेजस्वी मुख्यमंत्री बन पाएंगे, क्योंकि दिल्ली में मोदी बैठे हैं और बिहार में नीतीश कुमार बैठे हैं।

About The Author: News Desk