14 तारीख को दोपहर 11 बजे लालू और राहुल की पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने बिहार के बेतिया में भाजपा की जनसभा को संबोधित किया

Photo: @BJP4India X account

बेतिया/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बिहार के बेतिया में भाजपा की जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज बिहार का पहले चरण का मतदान हो रहा है, दूसरे चरण का मतदान 11 तारीख को होगा। मैं पूरे बिहार में घूमता-घूमता रामनगर आया हूं। 14 तारीख को सुबह 8 बजे मतगणना होगी और 11 बजते-बजते लालू और राहुल की पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। मोदी और नीतीश के नेतृत्व में राजग प्रचंड बहुमत के साथ फिर से एक बार बिहार में सरकार बनाने वाला है।

अमित शाह ने कहा कि पश्चिम चंपारण में गत चुनाव में 9 में से 8 सीटें मिली थीं, लेकिन मैं इस बार आपसे कहता हूं कि इस बार ये 9 की 9 सीटें राजग की झोली में डाल दें। उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन गया है। सीतामढ़ी में भी सीता माता के मंदिर के लिए भूमिपूजन हो गया है। अब दो ही साल में साढ़े 800 करोड़ से सीता माता का भव्य मंदिर बनने जा रहा है।

अमित शाह ने कहा कि आप लोग बताएं— बिहार की मतदाता सूची से घुसपैठियों को निकालना चाहिए या नहीं निकालना चाहिए? अभी राहुल गांधी 'घुसपैठिया बचाओ' यात्रा लेकर निकले थे। उनका कहना है कि घुसपैठिए को मतदाता सूची में रहने दीजिए। ये घुसपैठिए हमारे युवाओं की नौकरी छीन लेते हैं, गरीबों के राशन में हिस्सेदारी मांगते हैं और देश को भी असुरक्षित करते हैं।

अमित शाह ने कहा कि मैं आज रामनगर की भूमि से कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी को जितनी यात्रा निकालनी है, निकाल लें, जितनी प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी हैं, कर लें; भाजपा देशभर से और बिहार से एक-एक घुसपैठिए को निकालने का काम करेगी।

अमित शाह ने कहा कि यह पश्चिमी चंपारण पूरे पूर्वी भारत का चीनी का कटोरा कहा जाता था। हमारी चीनी की मिठास देशभर में घोली जाती थी, लेकिन जंगलराज में फिरौती के कारण एक-एक करके चीनी मिलें बंद होने लगी थीं। चंपारण की चीनी मिलों पर भी ताले लग गए। जबकि हमने रीगा चीनी मिल को चालू किया है। मैं कहकर जाता हूं कि अगले 5 साल में बंद पड़ी सारी चीनी मिलों को चालू करने का काम भाजपा और राजग की सरकार करेगी।

अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने भी काफी कुछ किया है। उन्होंने चारा घोटाला किया, लैंड फॉर जॉब स्कैम किया, होटल बेचने का घोटाला, अलकतरा घोटाला किया, बाढ़ राहत घोटाला किया, भर्ती घोटाला किया और एबी एक्सपोर्ट का घोटाला सहित नरसंहार करने का काम भी किया।

About The Author: News Desk