नई दिल्ली/दक्षिण भारत। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने सोमवार को घोषणा की कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे विश्व कप जीतने पर 51 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा।
हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम ने रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार वैश्विक ट्रॉफी जीती।
सैकिया ने सोमवार को कहा, 'बीसीसीआई विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सम्मानस्वरूप 51 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार देगा। इसमें सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और राष्ट्रीय चयन समिति शामिल है।'
सिद्दरामय्या ने टीम की सराहना की
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतकर इतिहास रचने के लिए बधाई दी। उन्होंने इस उपलब्धि को राष्ट्र के लिए गर्व और प्रेरणादायी क्षण बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय महिला टीम की जीत उसके कौशल, जुनून और दृढ़ता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने भावी पीढ़ियों के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कौशल, जुनून और दृढ़ता के असाधारण प्रदर्शन के साथ विश्व कप जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। हमारी अद्भुत विश्व चैंपियन टीम को हार्दिक बधाई!'
भारत ने महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप जीत पर खुशी जताई। प्रमुख खेल हस्तियों ने इसे एक निर्णायक क्षण बताया है। वर्षों की कड़ी मेहनत और करीबी हार के बाद यह एक ऐतिहासिक शाम थी, जिसमें टीम फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर एकदिवसीय खिताब जीतने वाली चौथी टीम बन गई।
क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 'एक्स' पर लिखा, 'सन् 1983 ने एक पूरी पीढ़ी को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए प्रेरित किया था। आज हमारी महिला क्रिकेट टीम ने सचमुच कुछ खास किया है।'