भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता विश्व कप, मोदी बोले- 'यह भविष्य के चैंपियनों को प्रेरित करेगी'

बेटियों ने रचा ​इतिहास

Photo: @NarendraModi YouTube Channel

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका पर 52 रनों की जीत के साथ अपना पहला विश्व कप जीतने पर बधाई दी।

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। फाइनल में उनका प्रदर्शन शानदार कौशल और आत्मविश्वास से भरा था।'

मोदी ने कहा, 'टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता का प्रदर्शन किया। हमारे खिलाड़ियों को बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य के चैंपियनों को खेलों में आने के लिए प्रेरित करेगी।'

बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका पर जीत के साथ अपना पहला विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया और देश की खेल उपलब्धियों में एक स्वर्णिम अध्याय लिख दिया।
 
21 वर्षीया शेफाली वर्मा, जो पिछले सप्ताह तक रिजर्व खिलाड़ियों में भी नहीं थीं, ने भारत के 7 विकेट पर 298 रन के स्कोर में 87 रन बनाकर जीवनभर की यादें बनाईं और फिर कुछ महत्त्वपूर्ण विकेट लेकर प्रोटियाज महिलाओं को खचाखच भरे डीवाई पाटिल स्टेडियम में 246 रन पर रोक दिया।

दीप्ति शर्मा (5/39) और श्री चरणी (1/48) ने भी अत्यधिक दबाव में अपना योगदान दिया और देश में महिला क्रिकेट के लिए सबसे यादगार दिन की शुरुआत की।

दूसरे छोर पर रीगल लौरा वोल्वार्ड्ट थीं, जिन्होंने 98 गेंदों पर 101 रन बनाकर अपना सबकुछ झोंक दिया था।

About The Author: News Desk