सबरीमाला मंदिर से सोना चोरी मामले में पूर्व कार्यकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया

इस मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है

Photo: PixaBay

पथनमथिट्टा/दक्षिण भारत। सबरीमाला मंदिर से कथित तौर पर सोना गायब होने की जांच कर रही एसआईटी ने पूर्व कार्यकारी अधिकारी सुधीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि साल 2019 में मंदिर के कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यरत सुधीश कुमार को तिरुवनंतपुरम में अपराध शाखा कार्यालय में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

उस पर यह आरोप लगाया गया है कि यह बात छिपाई थी कि द्वारपालक (संरक्षक देवता) की मूर्तियां सोने की परत चढ़ी हुई थीं, जबकि मंदिर के आधिकारिक दस्तावेजों में उन्हें तांबे की चादरों के रूप में दर्ज किया गया था।

सूत्रों ने बताया कि कुमार 1990 के दशक से सबरीमाला प्रशासन से जुड़ा हुआ था और उसे पता था कि द्वारपालक की मूर्तियों सहित गर्भगृह को साल 1998-99 के दौरान सोने से मढ़ा गया था।

हालांकि, जांचकर्ताओं का आरोप है कि जब साल 2019 में द्वारपालक प्लेटें मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी को सोने की परत चढ़ाने के लिए सौंपी गईं, तो कुमार ने उन्हें तांबे की प्लेट बताकर दस्तावेज में दर्ज कर दिया था। एक अधिकारी ने बताया कि इस कथित गलतबयानी के कारण ही मौजूदा सोने की परत को हटाया जा सका।

कुमार इस मामले में गिरफ्तार होने वाला तीसरा व्यक्ति है। इससे पहले पोट्टी और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बी मुरारी बाबू को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि कुमार को बाद में न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा।

About The Author: News Desk