तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने शनिवार को विधानसभा में घोषणा की कि राज्य अत्यधिक गरीबी से मुक्त हो गया है।
विजयन ने केरल 'पिरवी' या स्थापना दिवस के अवसर पर बुलाए गए सदन के विशेष सत्र में यह घोषणा की।
कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ विपक्ष ने राज्य सरकार के दावे को 'पूरी तरह से धोखाधड़ी' करार दिया और विरोध स्वरूप सत्र का बहिष्कार किया।
विशेष विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने कहा कि नियम 300 के माध्यम से मुख्यमंत्री का बयान 'पूरी तरह से धोखाधड़ी' और सदन के नियमों की 'अवमानना' है।
सतीशन ने कहा, 'इसलिए, हम इसमें शामिल नहीं हो सकते और सत्र का पूरी तरह से बहिष्कार कर रहे हैं।' इसके बाद विपक्ष ने नारे लगाते हुए सदन से बहिर्गमन किया कि यह दावा 'धोखाधड़ी' है और यह 'शर्मनाक' है।
विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब यूडीएफ 'धोखाधड़ी' कहता है तो वह अपने ही व्यवहार की बात कर रहा होता है।
उन्होंने कहा, 'हम केवल वही कहते हैं जो हम लागू कर सकते हैं। हमने जो कहा था, उसे लागू किया है। विपक्षी नेता को यही हमारा जवाब है।'