चेन्नई/दक्षिण भारत। मशहूर फैशन और स्टाइल प्रदर्शनी 'हाई लाइफ' एक बार फिर चेन्नई में अपने भव्य संस्करण 'द ग्लैमर एडिट' के साथ लौट आई है। यह अन्ना सलाई स्थित हयात रिजेंसी में 30 अक्टूबर तक जारी रहेगी। सुबह 10 से रात 8 बजे तक होने वाले इस आयोजन में 150 से ज्यादा डिज़ाइनर अपने अनूठे कलेक्शन के साथ मौजूद हैं।
इस शानदार प्रदर्शनी का उद्घाटन मशहूर कंटेंट क्रिएटर एवं इवेंट सलाहकार साई लक्ष्मी, अभिनेत्री उपासना आरसी, अंतरराष्ट्रीय मॉडल नमिता मरीमुथु, उद्यमी श्वेता रेनुकुमार और हाई लाइफ प्रदर्शनी के एमडी एवं सीईओ एबी डोमिनिक ने किया।
प्रदर्शनी में फैशनप्रेमियों, भावी दुल्हनों और इन्फ्लूएंसरों के लिए शॉपिंग अनुभव का शानदार मौका है। यहां डिज़ाइनर वेयर और एथनिक कॉउचर, लक्ज़री एक्सेसरीज़ और स्टेटमेंट ज्वेलरी, ब्राइडल वेयर और खास मौकों के लिए परिधान, होम डेकोर, गिफ्टिंग और हस्तनिर्मित उत्पाद उपलब्ध हैं।
एबी डोमिनिक ने कहा, 'चेन्नई के साथ हमारा रिश्ता हर सीज़न के साथ और मजबूत होता जा रहा है। इस बार का संस्करण फैशन, स्टाइल और भव्यता का शानदार मिश्रण लेकर आया है।'