चक्रवात 'मोंथा' की वजह से आंध्र प्रदेश के 3,778 गांवों में हो सकती है भारी बारिश: चंद्रबाबू नायडू

थाई भाषा में 'मोंथा' का अर्थ सुगंधित फूल होता है

Photo: @ncbn X account

अमरावती/दक्षिण भारत। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि चक्रवात 'मोंथा' का प्रभाव मंगलवार सुबह से तेज होगा और 3,778 गांवों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात मोंथा मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया।

बता दें कि थाई भाषा में 'मोंथा' का अर्थ सुगंधित फूल होता है।

मुख्यमंत्री नायडू ने अपने एक्स अकाउंट पर बताया, 'हम राज्य पर चक्रवात मोंथा के प्रभाव का हर घंटे आकलन कर रहे हैं। हम किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं। मैंने अधिकारियों के साथ समीक्षा की है और उन्हें तूफान के कारण संपत्ति और जान-माल की हानि को रोकने के लिए एहतियाती उपाय करने का आदेश दिया है।'

उन्होंने कहा, 'हम समय-समय पर तथ्यात्मक जानकारी देकर जनता को सचेत कर रहे हैं। हमने तटीय क्षेत्रों में लोगों को निकालकर पुनर्वास केंद्रों तक पहुंचाने के लिए पहले ही कदम उठा लिए हैं। हमने एनडीआरएफ और एसडीआर बलों को तैनात किया है।'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमने बिजली आपूर्ति, सड़कों की मरम्मत, नालियों की मरम्मत और गिरे हुए पेड़ों को हटाने के लिए मशीनरी सहित टीमें उपलब्ध कराई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात के प्रभाव के कारण राज्य की वर्तमान स्थिति के बारे में फोन पर बात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।'

नायडू ने कहा, 'मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे सरकार के निर्देशों का पालन करें और आवश्यक सावधानियां बरतें।'

About The Author: News Desk