21 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, शाह बोले- 'नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए संकल्पबद्ध हैं'

18 हथियार सौंपने के बाद आत्मसमर्पण किया

Photo: @AmitShah X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में 13 वरिष्ठ माओवादियों सहित 21 माओवादियों ने अपने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने 31 मार्च, 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने के सरकार के संकल्प को दोहराया।

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार को 21 माओवादियों ने अधिकारियों को 18 हथियार सौंपने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया।

अमित शाह ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि छत्तीसगढ़ के कांकेर ज़िले में 21 माओवादियों ने अपने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें से 13 वरिष्ठ माओवादी थे।'

उन्होंने कहा, 'मैं, मोदी सरकार के आह्वान पर हिंसा का त्याग करके मुख्यधारा में शामिल होने के लिए उनकी सराहना करता हूं। मैं उन बाकी लोगों से भी अपनी अपील दोहराता हूं, जो अभी भी बंदूकें थामे हुए हैं कि वे जल्द से जल्द आत्मसमर्पण कर दें।'

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'हम 31 मार्च, 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए संकल्पबद्ध हैं।'

About The Author: News Desk