सीबीआई ने करूर भगदड़ मामले की जांच अपने हाथ में ली

एक विशेष टीम पहले ही घटनास्थल का दौरा कर चुकी है

Photo: CBI

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सीबीआई ने करूर भगदड़ की जांच अपने हाथ में ले ली है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। बता दें कि विजय की तमिलगा वेट्री कज़गम (टीवीके) की राजनीतिक रैली के दौरान 41 लोग मारे गए थे।

उन्होंने बताया कि सीबीआई की एक विशेष टीम पहले ही तमिलनाडु के करूर स्थित वेलुसामीपुरम स्थित घटनास्थल का दौरा कर चुकी है।

उन्होंने बताया कि प्रक्रिया के अनुसार, सीबीआई ने राज्य पुलिस की एफआईआर को फिर से दर्ज कर लिया है और स्थानीय अदालत को भी घटनाक्रम की जानकारी दे दी है।

टीवीके द्वारा स्वतंत्र जांच के लिए दायर याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय ने यह मामला सीबीआई को सौंप दिया था।

सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई निदेशक को निर्देश दिया कि वे जांच का जिम्मा संभालने के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति करें तथा उनकी सहायता के लिए कुछ अन्य अधिकारियों को भी नियुक्त करें।

न्यायालय ने सीबीआई जांच की निगरानी के लिए शीर्ष न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अजय रस्तोगी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय पर्यवेक्षी समिति भी गठित की।

न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी और न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया की पीठ ने कहा कि 27 सितंबर की भगदड़ ने पूरे देश के नागरिकों के मन में छाप छोड़ी है।

न्यायालय ने कहा कि नागरिकों के जीवन के संबंध में इसका व्यापक प्रभाव है और जिन परिवारों ने अपने परिजन को खोया है, उनके मौलिक अधिकारों को लागू करना अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।

About The Author: News Desk