बिहार: जद (यू) ने दर्जनभर नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता, यह थी वजह

दल ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की

Photo: jduonline FB Page

पटना/दक्षिण भारत। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जद (यू) ने विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों और 'अपनी विचारधारा की अवहेलना' करने के आरोप में एक पूर्व मंत्री सहित 11 नेताओं को निष्कासित कर दिया है।

जद (यू) के राज्य महासचिव चंदन कुमार सिंह द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, निष्कासित सदस्यों को दल की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया गया है।

जारी बयान में कहा गया है, 'दल ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की, क्योंकि उसे पता चला कि सभी 11 नेता राज्य में दल विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे।'

जिन लोगों को निष्कासित किया गया है, उनमें पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह और सुदर्शन कुमार और पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद और रणविजय सिंह शामिल हैं।

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जद (यू) के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'ये निष्कासित नेता दल और राजग के अन्य सहयोगियों के आधिकारिक रूप से घोषित उम्मीदवारों के खिलाफ काम कर रहे थे। ये हमारी विचारधारा की अवहेलना कर रहे थे।'

बता दें कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। इसके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

About The Author: News Desk