चेन्नई/दक्षिण भारत। फैशन और स्टाइल का दूसरा नाम हाई लाइफ प्रदर्शनी एक बार फिर चेन्नई में अपने रंग बिखेरने के लिए तैयार है। 29 और 30 अक्टूबर को यहां हयात रिजेंसी में आयोजित होने जा रही इस प्रदर्शनी में आधुनिकता और सुंदरता का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
हाई लाइफ प्रदर्शनी अपने चुनिंदा कलेक्शन के लिए जानी जाती है, जिसमें शानदार डिजाइनर परिधान, आकर्षक ज्वेलरी, स्टाइलिश एक्सेसरीज और होडेकोर शामिल हैं।
चाहे आप ट्रेंडी फैशन की तलाश में हों या अपने घर के लिए कुछ खास प्रॉडक्ट लेना चाहते हों, हाई लाइफ में सबकुछ एक ही छत के नीचे मिलेगा।
यह प्रदर्शनी न सिर्फ शॉपिंग का यादगार अनुभव देगी, बल्कि फैशन और स्टाइल के लेटेस्ट ट्रेंड भी पेश करेगी।