नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर राष्ट्रीय राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाके में हमले की साजिश रच रहे थे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के नाम अदनान हैं और वे भोपाल के रहने वाले हैं। इन्हें दिल्ली के सादिक नगर और भोपाल में समन्वित अभियान के बाद विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने कहा, 'प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी आईएसआईएस से जुड़े थे और दिल्ली में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।'
पुलिस ने बताया कि संदिग्धों से उनके नेटवर्क और उनकी योजनाओं की व्यापकता का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है।
अधिकारी ने कहा, 'इन गिरफ्तारियों से दिल्ली में संभावित आतंकवादी हमले को टाल दिया गया है।'
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सितंबर में राष्ट्रीय राजधानी, झारखंड, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में कई छापे मारकर पाकिस्तान स्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। छापेमारी के बाद, पुलिस ने पांच आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया था।