अगर इंडि गठबंधन सत्ता में आया तो बिहार में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार सुनिश्चित करेंगे: तेजस्वी यादव

कहा- 'मैं एक ऐसी सरकार पेश करूंगा, जो भ्रष्टाचार मुक्त होगी'

Photo: tejashwiyadav FB Page

पटना/दक्षिण भारत। बिहार चुनाव के लिए इंडि गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन सत्ता में आता है तो वे राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार सुनिश्चित करेंगे।

राजद नेता ने यह भी वादा किया कि वे एक ऐसी सरकार बनाएंगे, जो लोगों की शिकायतों को सुनेगी और उनके लिए सस्ती दवाएं और नौकरियां सुनिश्चित करेगी।

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'अगर बिहार में इंडि गठबंधन सत्ता में आता है तो मुख्यमंत्री के तौर पर मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि कोई अपराध न हो। मैं एक ऐसी सरकार पेश करूंगा, जो भ्रष्टाचार मुक्त होगी।'

इससे पहले, तेजस्वी ने खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के लिए महागठबंधन के सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया था। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर कहा था, 'प्रिय बिहारवासियों से बस यही कहना चाहता हूं कि आप हमें शक्ति प्रदान कीजिए, हम आपको बेरोज़गारी, महंगाई, पलायन, घूसखोरी, रिश्वतखोरी, गरीबी और अपराध से मुक्ति दिलाएंगे।'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, जो विपक्षी गुट के साथ मतभेदों को सुलझाने के लिए बुधवार से पटना में हैं, ने यह भी कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन सत्ता में आता है तो विकासशील इन्सान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री होंगे।

About The Author: News Desk