राजद ने पूरे 20 साल बिहार में जंगलराज चलाया था: जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार के पातेपुर में जनसभा को संबोधित किया

Photo: @BJP4India X account

पातेपुर/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को बिहार के पातेपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजद पर खूब शब्दबाण छोड़े। उन्होंने बिहार की सराहना करते हुए कहा कि यहां वैशाली बुद्ध की कर्म-स्थली रही है, भगवान महावीर की जन्म-स्थली रही है और सबसे बड़ी बात है कि यह प्रजातंत्र की जननी रही है। इस पावन धरती को मैं प्रणाम करता हूं। मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि आपको यह चुनाव विकास बनाम विनाश करना है।

जेपी नड्डा ने कहा कि राजग का मतलब होता है- विकास, जबकि महागठबंधन का मतलब है- विनाश। राजद ने पूरे 20 साल जंगलराज चलाया था। आज राजग सरकार में बिहार सुख, चैन, शांति, अमन के साथ विकास की ओर बढ़ चला है।

जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 10 साल में रेलवे में बिहार को 10 गुना ज्यादा बजट दिया गया है। अगर मैं अमृत स्टेशन की बात करूं तो 98 रेलवे स्टेशन बिहार में नए बन रहे हैं। इसी तरह विकास की दृष्टि से देखें तो चाहे रेलवे हो, हाइवे हो, एयरपोर्ट्स हों ... हर तरीके से विकास के काम को हमने आगे बढ़ाया है।

जेपी नड्डा ने कहा कि हम बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रहे हैं। महिला सशक्तीकरण के लिए महिला रोजगार योजना के तहत 10 हजार रुपए की किस्त दी जा रही है। 75 लाख महिलाओं को ये सुविधा दी जा रही है। नीतीश कुमार ने बच्चियों को साइकिल देने से लेकर स्कॉरशिप और महिलाओं को आरक्षण देने तक, महिलाओं को मुख्यधारा में खड़ा करने का काम किया है।

जेपी नड्डा ने कहा कि मैं नौजवानों को विशेष रूप से बताना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से नीतीश कुमार ने जो बिहार में यूथ कमीशन स्थापित किया है, यह नौजवानों की तकदीर और तस्वीर बदल डालेगा।

जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग 8 करोड़ 70 लाख लोगों को हर महीने 5 किलो गेहूं, 5 किलो चावल, एक किलो दाल की व्यवस्था की गई है। इसके कारण आज 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल चुके हैं।

जेपी नड्डा ने कहा कि आज आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। मोदी ने इस देश को स्वस्थ बनाने का काम किया है। इसी तरह पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए भेजे जा रहे हैं, ताकि हमारे किसान सशक्त और समृद्ध हों।

जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बिहार का अपमान करने का काम किया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी बोलते हैं कि 'बिहार के डीएनए से तेलंगाना का डीएनए अच्छा है।' इसलिए इस चुनाव में राजग को जिताकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना है।

About The Author: News Desk