पटना/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को घोषणा की कि अगर राज्य में इंडि गठबंधन की सरकार आती है तो बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत सभी संविदा कर्मचारियों को स्थायी कर दिया जाएगा। उन्होंने जीविका दीदियों के लिए भी बड़ी घोषणा की।
तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, 'जीविका दीदियों और संविदाकर्मियों के लिए ऐतिहासिक घोषणा। जीविका दीदियों सीएम्स (कम्युनिटी मोबिलाइजर) को स्थायी कर उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा।'
तेजस्वी यादव ने जीविका दीदियों का वेतन 30 हजार रुपए प्रतिमाह करने की बात कही। यही नहीं, उन्होंने संविदाकर्मियों के साथ हो रहे 'शोषण' का मुद्दा उठाया।
तेजस्वी यादव ने कहा, 'प्रदेश में कार्यरत सभी संविदाकर्मियों को स्थायी किया जाएगा। विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण झेल रहे संविदाकर्मियों को अब एक साथ परमानेंट किया जाएगा।'