भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से अन्याय का बदला लिया: प्रधानमंत्री

मोदी ने कहा- 'ये सभी प्रयास हमें तेजी से विकसित भारत की ओर ले जाएंगे'

Photo: narendramodi FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को एक पत्र लिखा, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलताओं और नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि भारत ऐसे समय में स्थिरता के प्रतीक के रूप में उभरा है, जब दुनिया संकटों से घिरी हुई है।

प्रधानमंत्री ने जीएसटी दरों को कम करने के फैसले को अपनी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों में गिनाया और इस बात पर जोर दिया कि 'जीएसटी बचत उत्सव' के दौरान नागरिक हजारों करोड़ रुपए बचा रहे हैं।

उन्होंने नागरिकों से 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी अपनाने, सभी भाषाओं का सम्मान करने, स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और योग को अपनाने का भी आग्रह किया।

मोदी ने कहा, 'ये सभी प्रयास हमें तेजी से विकसित भारत की ओर ले जाएंगे।'

उन्होंने कहा, 'मैं आप सभी को ऊर्जा और उत्साह से भरे दीपावली के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण के बाद यह दूसरी दीपावली है।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'भगवान श्रीराम हमें धर्म का पालन करना सिखाते हैं और अन्याय से लड़ने का साहस भी देते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण हमने कुछ महीने पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा था। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, भारत ने न केवल धर्म का पालन किया, बल्कि अन्याय का बदला भी लिया।'

उन्होंने कहा कि यह दीपावली विशेष है, क्योंकि पहली बार देशभर के कई जिलों में, दूरदराज के क्षेत्रों में भी, दीप जलाए जाएंगे।

मोदी ने कहा, 'ये वे जिले हैं जहां नक्सलवाद और माओवादी आतंकवाद को जड़ से खत्म कर दिया गया है। हाल के दिनों में हमने कई लोगों को हिंसा का रास्ता छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल होते और हमारे देश के संविधान में आस्था व्यक्त करते देखा है। यह देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।'

About The Author: News Desk