रूसी तेल को लेकर ट्रंप ने फिर दे दी धमकी!

टैरिफ मामले पर ट्रंप की बयानबाजी जारी है

Photo: WhiteHouse FB Page

वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर भारत, रूस से तेल खरीदना जारी रखता है तो उसे भारी टैरिफ चुकाना होगा। उन्होंने दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आश्वासन मिला है कि नई दिल्ली, मास्को से तेल खरीद बंद करने जा रही है।

एयरफोर्स वन विमान में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि यदि भारत, रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करता है तो उसे 'भारी टैरिफ का भुगतान करना जारी रखना होगा।' उन्होंने कहा कि 'वे (भारत) ऐसा नहीं करना चाहते हैं।'

ट्रंप रूस से तेल खरीद पर भारत की हालिया टिप्पणी के बारे में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

भारत ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह बाजार की स्थितियों को पूरा करने के लिए ऊर्जा के अपने स्रोतों को व्यापक और विविधीकृत कर रहा है। इससे कुछ ही घंटे पहले ट्रंप ने दावा किया था कि मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि नई दिल्ली रूसी कच्चे तेल की खरीद बंद कर देगी।

ट्रंप ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि भारत ने ऐसी टिप्पणी की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्होंने ऐसा कहा होगा। नहीं, मैंने भारत के प्रधानमंत्री मोदी से बात की थी और उन्होंने कहा था कि वे रूसी तेल वाला मामला नहीं करेंगे।'

वॉशिंगटन का कहना है कि भारत रूसी कच्चे तेल की खरीद के माध्यम से पुतिन को युद्ध के वित्तपोषण में मदद कर रहा है।

ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ को दोगुना कर 50 प्रतिशत कर दिए जाने के बाद नई दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच संबंध गंभीर तनाव में हैं, जिसमें भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है।
 
भारत ने अमेरिकी कार्रवाई को ‘अनुचित और अविवेकपूर्ण’ बताया है।

 

About The Author: News Desk