दिलदार बॉस ने दीपावली पर अपने कर्मचारियों को तोहफे में दे दीं 51 कारें!

कहा- 'मेरे सहयोगी मेरी फार्मा कंपनियों की रीढ़ हैं'

Photo: mk.bhatia2 FB Page

चंडीगढ़/दक्षिण भारत। उद्यमी एवं सामाजिक कार्यकर्ता एमके भाटिया अपने कर्मचारियों को दीपावली पर तोहफे में कार देने की वजह से चर्चा में हैं। तोहफे में कार देने संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अपनी परंपरा को जारी रखते हुए, भाटिया ने लगातार तीसरे साल अपने कर्मचारियों और सेलिब्रिटी टीम सदस्यों को लक्जरी कारें तोहफे में दी हैं। जिससे वे ए​क बार फिर चर्चा में आ गए हैं।

इस साल, भाटिया ने कुल 51 बिल्कुल नई कारें तोहफे में देकर नया मुकाम हासिल किया। इसे उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कार देने की हाफ सेंचुरी कहा है। जैसे ही उनके कर्मचारियों को चमचमाती नई कारों की चाबियां मिलीं, खुशी और कृतज्ञता का माहौल छा गया। 

इस भव्य आयोजन के बाद, टीम ने शोरूम से मिट्स हाउस तक 'कार गिफ्ट रैली' का आयोजन किया, जिसने पूरे शहर में लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

जब उनसे पूछा गया कि वे हर साल इतनी महंगी कारें तोहफे में क्यों देते हैं, तो जवाब दिया, 'मेरे सहयोगी मेरी फार्मा कंपनियों की रीढ़ हैं। उनकी कड़ी मेहनत, ईमानदारी और समर्पण हमारी सफलता की नींव हैं। उनके प्रयासों को पहचानना और उन्हें प्रेरित करना मेरा एकमात्र लक्ष्य है- उन्हें प्रेरित रखना और अधिक ऊंचाइयों की ओर ले जाना।'

About The Author: News Desk