आ गई जद (यू) की दूसरी सूची, इन्हें मिला टिकट

सूची में 44 उम्मीदवारों के नाम हैं

Photo: @Jduonline X account

पटना/दक्षिण भारत। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जद (यू) ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इस दल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की स्वीकृति पश्चात् आम बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के लिए जनता दल (यू) के उम्मीदवारों की सूची निम्नांकित है।'

जद (यू) ने वाल्मीकिनगर से धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, सिकटा से समृद्ध वर्मा, नरकटिया से विशाल साह, केसरिया से शालिनी मिश्रा, शिवहर से श्वेता गुप्ता, सुरसंड से नागेन्द्र राऊत, रून्नीसैदपुर से पंकज मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है।

इसी तरह, हरलाखी से सुधांशु शेखर, बाबूबरही से मीना कामत, फुलपरास से शीला मंडल, लौकहा से सतीश साह, निर्मली से अनिरुद्ध प्रसाद यादव, पिपरा से राम विलास कामत, सुपौल से विजेन्द्र प्रसाद यादव को टिकट दिया गया है।

दल ने त्रिवेणीगंज से सोनम रानी सरदार, रानीगंज से अचमित ऋषिदेव, अररिया से शगुफ्ता अजीम, जोकीहाट से मंजर आलम, ठाकुरगंज से गोपाल अग्रवाल और अमौर से सबा जफर, रूपौली से कलाधर मंडल, धमदाहा से लेशी सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

वहीं, दल ने कदवा से दुलालचंद्र गोस्वामी, मनिहारी से शंभु सुमन, बरारी से विजय सिंह निषाद, गोपालपुर से बुलो मंडल, सुल्तानगंज से डॉ. ललित नारायण मंडल, कहलगांव से शुभानंद मुकेश, अमरपुर से जयंत राज, धोरैया से मनीष कुमार, बेलहर से मनोज यादव को मैदान में उतारा है।

सूची में 44 उम्मीदवारों के नाम हैं। जद (यू) को राजग में सीट बंटवारे के तहत 101 सीटें दी गई हैं।

About The Author: News Desk