बिहार: भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, मैथिली ठाकुर को भी बनाया उम्मीदवार

सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं

Photo: @maithilithakur YouTube Channel

नई दिल्ली/पटना/दक्षिण भारत। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। उसने अपने एक्स अकाउंट पर बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चयनित उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जा रही है।

सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं। इसके अनुसार, अलीनगर से मैथिली ठाकुर, हायाघाट से रामचंद्र प्रसाद, मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार, गोपालगंज से सुभाष सिंह, बनियापुर से केदारनाथ सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी ने छपरा से छोटी कुमारी, सोनपुर से विनय कुमार सिंह, रोसड़ा से बीरेंद्र कुमार, बाढ़ से डॉ. सियाराम सिंह, अगिआंव से महेश पासवान, शाहपुर से राकेश ओझा, बक्सर से पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को टिकट दिया है।

बता दें कि भाजपा ने 14 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। उसमें 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए थे। राजग में सीट बंटवारे के तहत भाजपा को 101 सीटें दी गई हैं। इस तरह यह पार्टी अब तक 83 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। अभी 18 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करनी बाकी है।

About The Author: News Desk