काबुल/दक्षिण भारत। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक बार फिर झड़पें शुरू हो गई हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अफगान लड़ाकों ने पाक फौज पर जोरदार धावा बोला और उसे भारी नुकसान पहुंचाया है। कुछ रिपोर्टों में पाकिस्तानी जवानों के हथियार छीन लेने के दावे किए गए हैं।
दूसरी ओर, पाकिस्तान ने अपना पलड़ा भारी होने का दावा किया है। पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पीटीवी के अनुसार, मंगलवार शाम को अफगान तालिबान और टीटीपी ने सीमापार से पाकिस्तान के कुर्रम जिले में गोलीबारी की। इसके बाद पाकिस्तानी फौज ने जवाबी कार्रवाई की और तालिबान चौकियों को निशाना बनाया।
पीटीवी की खबरों में दावा किया गया है कि इस अभियान के परिणामस्वरूप अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में बुनियादी ढांचे को नुकसान हुआ है।
बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने मौजूदा स्तर पर इन झड़पों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। वहीं, खोस्त के गवर्नर मुस्तगफर गुरबाज ने मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि 'पलूचा' इलाके को मंगलवार शाम करीब 7 बजे पाकिस्तानी जवानों ने निशाना बनाया।
अफगानिस्तान में सूचना विभाग के प्रमुख अली मोहम्मद ने कहा कि झड़पों में हल्के और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने पाकिस्तान की गोलाबारी से स्थानीय लोगों के घरों को नुकसान पहुंचने की बात कही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार शाम जैसे ही गोलीबारी और धमाकों का सिलसिला शुरू हुआ, इलाक़े में दहशत फैल गई। उन्होंने बताया कि दो घंटों तक लगातार धमाके होते रहे। उसके बाद कुछ समय के लिए 'शांति' रही। देर रात वापस धमाके होने लगे थे।