बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु शहर पुलिस द्वारा हैप्पीएस्ट हेल्थ के साथ मिलकर शुरू किए गए प्रोजेक्ट 'खुशी’ के उत्साहजनक नतीजे सामने आ रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम है। इसे पुलिसकर्मियों को जीवनशैली से संबंधित बीमारियों से सुरक्षित रहने में मदद करने के लिए तैयार किया गया है।
बता दें कि प्रोजेक्ट 'खुशी’ तीन महीने का फिजिटल (फिजिकल एवं डिजिटल) कार्यक्रम है। इसके तहत पुलिसकर्मियों के सामने आने वाली स्वास्थ्य चुनौतियों, जैसे- लंबे समय तक काम करने से हाई स्ट्रेस, अनियमित दिनचर्या, नींद के पैटर्न में बाधा, की ओर ध्यान दिया जा रहा है।
इसके साथ पुलिसकर्मियों के पहले बैच की अनूठी यात्रा जारी है। इसमें डाइट, योग, जीवनशैली और माइंडफुलनेस की शिक्षा शामिल है। इससे कई पुलिसकर्मियों को एक महीने में 2 से 5 किलोग्राम तक वजन कम करने में मदद मिली है।