बेंगलूरु/दक्षिण भारत। फैशन और स्टाइल के लिए मशहूर हाई लाइफ प्रदर्शनी इस त्योहारी सीजन में 'ग्रैंड दिवाली फैशन एडिट’ के साथ बेंगलूरु में धूम मचाने को तैयार है। यह 15 अक्टूबर को द ललित अशोक में शुरू होगी।
इस आयोजन में कई मशहूर डिजाइनर अपने अनूठे प्रॉडक्ट पेश करेंगे। उनमें परंपरा और आधुनिकता का संगम देखने को मिलेगा। आयोजकों ने बताया कि 15 से 17 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में डिजाइनर वस्त्र, हस्तनिर्मित गहने और लग्जरी डेकोर आइटम्स प्रदर्शित होंगे, जो आपके त्योहारी लुक को नया आकर्षण देंगे।
उन्होंने कहा कि सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक चलने वाली यह प्रदर्शनी वैले पार्किंग के साथ सभी फैशनप्रेमियों का इंतजार कर रही है। दिवाली को स्टाइलिश अंदाज में मनाने के लिए हाई लाइफ प्रदर्शनी एक शानदार अवसर लेकर आई है।