राहुल गांधी ने हरियाणा के आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की

हवाईअड्डे पर राहुल गांधी का स्वागत किया गया

Photo: IndianNationalCongress FB Page

चंडीगढ़/दक्षिण भारत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार, जिन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी, के परिवार से मुलाकात की। 

यहां हवाईअड्डे पर उतरने के बाद राहुल गांधी सुबह 11.08 बजे सेक्टर 24 स्थित आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।

राहुल गांधी ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी को पुष्पांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार से बातचीत की।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस ने कहा कि हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने बीते दिनों जातिगत उत्पीड़न के चलते आत्महत्या कर ली थी।

पार्टी ने कहा कि आज विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चंडीगढ़ में वाई पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात कर, उनका दर्द बांटा। 

कांग्रेस ने कहा कि ऐसी घटनाएं देश और समाज पर कलंक हैं और इस बात का सबूत हैं कि आज वंचित वर्ग उम्मीद खोता जा रहा है।

पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा-आरएसएस की नफरत भरी और मनुवादी सोच ने समाज में ऐसा जहर घोल दिया है, जहां इंसानियत दम तोड़ रही है।

About The Author: News Desk