पटना/दक्षिण भारत। राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक वे जीवित हैं, भाजपा के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि एक सच्चे बिहारी के रूप में वे बाहरी लोगों से नहीं डरते।
दिल्ली की एक अदालत द्वारा आईआरसीटीसी घोटाला मामले में अपने पिता लालू प्रसाद और मां राबड़ी देवी के खिलाफ आरोप तय किए जाने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने संघर्ष का रास्ता चुना है और उस रास्ते पर चलकर वे निश्चित रूप से अपनी मंजिल तक पहुंचेंगे।
उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, 'जब तक दंगाई एवं संविधान विरोधी भाजपा सत्ता में है और मेरी उम्र है, भाजपा से लड़ते रहेंगे। तूफ़ानों से लड़ने में मज़ा ही कुछ और है। हमने संघर्ष पथ चुना है। संघर्ष पथ पर चलते-चलते अच्छे मुसाफ़िर बन निश्चित ही मंजिल प्राप्त करेंगे।'
उन्होंने कहा, 'एक महीना पहले बिहार आकर गृहमंत्री अमित शाह हमें धमकी दे रहे थे कि हमको चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। हम बिहारी हैं बिहारी, बाहरी से नहीं डरते। जय बिहार, जय बिहारी!'