पटना/दक्षिण भारत। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर सकती है। इससे चार दिन पहले पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी की थी।
सभी की निगाहें वैशाली जिले की राघोपुर सीट पर हैं, जहां मौजूदा विधायक तेजस्वी यादव हैट्रिक बनाने की कोशिश में हैं।
प्रशांत किशोर संकेत दे रहे हैं कि वे खुद इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। दूसरी सूची से इस सस्पेंस पर विराम लगने की उम्मीद है कि प्रशांत किशोर तेजस्वी के गृह क्षेत्र राघोपुर से चुनावी पारी की शुरुआत करेंगे या नहीं।
पार्टी नेता इस बात पर चुप्पी साधे हुए हैं कि दूसरी सूची में राघोपुर के लिए उम्मीदवारी की घोषणा की जाएगी या नहीं।
सूत्रों के अनुसार, पार्टी एक-दो दिन में उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर सकती है। जन सुराज पार्टी ने 9 अक्टूबर को 51 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, लेकिन यह पुष्टि नहीं की थी कि इसके संस्थापक प्रशांत किशोर चुनाव लड़ेंगे या नहीं।
पहली सूची में प्रमुख नामों में बिहार कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी आरके मिश्रा दरभंगा से, जाने-माने वकील और पार्टी के वरिष्ठ नेता वाईवी गिरि मांझी सीट से, पटना विश्वविद्यालय और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति केसी सिन्हा कुम्हरार से और लोकप्रिय भोजपुरी गायक रितेश रंजन पांडे करगहर से चुनाव लड़ रहे हैं।
बता दें कि प्रशांत किशोर ने 11 अक्टूबर को राघोपुर से चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया था, जो कि तेजस्वी यादव का गृह क्षेत्र है। उन्होंने तेजस्वी को 'अमेठी में राहुल गांधी की हार' की तरह शिकस्त देने की कसम खाई थी।
प्रशांत किशोर का वैशाली जिले के विधानसभा क्षेत्र में समर्थकों द्वारा ढोल की थाप के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा था, 'आपके स्थानीय विधायक बहुत बड़े आदमी हैं। वे दो बार उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। क्या आप कभी अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास गए हैं?'
इस पर लोगों ने कहा कि उन्हें तेजस्वी यादव से मिलने का मौका नहीं मिल पा रहा है।