उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का जनसंपर्क कार्यक्रम बाधित हुआ

जेपी पार्क में हुआ जनसंपर्क कार्यक्रम

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का जनसंपर्क कार्यक्रम बाधित हुआ

Photo: @DKShivakumar X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का रविवार को शहर के जेपी पार्क में जनसंपर्क कार्यक्रम भाजपा विधायक मुनिरत्न और उनके समर्थकों के विरोध प्रदर्शन के कारण बाधित हुआ।

Dakshin Bharat at Google News
पिछले तीन दिनों से, बेंगलूरु विकास विभाग के प्रभारी डीके शिवकुमार निवासियों से बातचीत करने और उनकी शिकायतें सुनने के लिए 'बेंगलूरु नाडिगे' नामक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।

अपने अभियान के तहत उपमुख्यमंत्री ने राजराजेश्वरी नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पार्क में सुबह की सैर करने वालों, निवासी कल्याण संघों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से मुलाकात की।

कार्यक्रम के दौरान, पार्क में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करने के लिए एक मंच भी बनाया गया था। लोगों की बात सुनने के बाद, शिवकुमार कुछ बीबीएमपी अधिकारियों के साथ मंच पर बैठे। मुनिरत्न, जो काली टोपी सहित आरएसएस की वर्दी पहने भीड़ में मौजूद थे, को मंच पर आमंत्रित किया गया।

मंच पर चढ़ते ही मुनिरत्न ने एंकर से माइक छीन लिया और आरोप लगाया कि यह कार्यक्रम कांग्रेस का कार्यक्रम है। विधायक ने आरोप लगाया, 'यहां जो बैनर लगाया गया है, उस पर इस क्षेत्र के सांसद या विधायक की तस्वीर नहीं है। यह कांग्रेस का कार्यक्रम है, कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं।' विधायक के समर्थकों द्वारा नारेबाजी शुरू करने पर हंगामा मच गया, जिसके बाद वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से हटा दिया।

इसके बाद विधायक ने एक सरकारी कार्यक्रम में मौजूदा विधायक का 'अपमान' बताते हुए एक ध्वज स्तंभ पर धरना दिया। शिवकुमार ने उपस्थित लोगों से शांत रहने और धैर्यपूर्वक उनकी बात सुनने का आग्रह किया। 

कार्यक्रम में व्यवधान डालने के लिए मुनिरत्न को जिम्मेदार ठहराते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'विधायक में धैर्य नहीं था। मुझे नहीं पता कि वे इस जनसभा का अपमान करने आए थे या नहीं।' 

यह कहते हुए कि हंगामा उन्हें परेशान नहीं करेगा, उन्होंने लोगों से इसे दिल पर न लेने का अनुरोध किया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने लोगों से कहा, 'ऐसे लोगों को चुनकर मैं और आप थोड़े परेशान हैं। मैं इस स्थिति से वाकिफ हूं।'

शिवकुमार और मुनिरत्न साल 2023 से ही आमने-सामने हैं। भाजपा विधायक पहले कांग्रेस में थे। कहा जाता है कि मुनिरत्न को कांग्रेस में लाने में शिवकुमार की अहम भूमिका थी। उन्होंने धीरे-धीरे कांग्रेस में अपनी पकड़ मजबूत की और विधायक बन गए। मुनिरत्न ने जद (एस) के नेता एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार को गिराने में अहम भूमिका निभाई थी।

गठबंधन सरकार के पतन के बाद, बीएस येडीयुरप्पा के नेतृत्व में भाजपा ने कर्नाटक में सरकार बनाई। बाद में मुनिरत्न भाजपा में शामिल हो गए और मंत्री बने।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download