बिहार चुनाव के लिए जदयू ने अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया!

किन विधायकों का ​कट सकता है टिकट?

बिहार चुनाव के लिए जदयू ने अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया!

Photo: jduonline FB Page

पटना/दक्षिण भारत। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल (यूनाइटेड) ने आगामी विधानसभा चुनाव में लड़ने वाली 'सभी सीटों' के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि चार मौजूदा विधायकों का टिकट कट सकता है।

Dakshin Bharat at Google News
नाम न छापने की शर्त पर जदयू के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी विधानसभा की 243 सीटों में से 103 पर चुनाव लड़ सकती है। हालांकि राजग के वरिष्ठ नेताओं द्वारा 'उचित समय पर' औपचारिक घोषणा की जाएगी।

उन्होंने कहा, 'जिन सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे, उनकी पहचान हो गई है। संबंधित उम्मीदवारों के नाम भी तय हो गए हैं। खराब प्रदर्शन करने वाले चार मौजूदा विधायकों की जगह नए चेहरे उतारे जाएंगे।'

उन्होंने कहा, 'खगड़िया की परबत्ता सीट पर भी एक नया उम्मीदवार उतारा जाएगा, जहां हमारे विधायक संजीव कुमार पिछले हफ़्ते राजद में शामिल हो गए। रूपौली विधानसभा क्षेत्र में भी यही होगा, जहां से हमारी कई बार विधायक रहीं बीमा भारती विपक्षी दलों के साथ चली गई हैं।'

नेता ने बताया कि जिन विधानसभा सीटों पर चार खराब प्रदर्शन करने वाले विधायकों को बदला जाएगा, वे भागलपुर, नवादा और बांका जिलों में आती हैं।

नेता ने कहा, 'इस संबंध में निर्णय उनके संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं से प्राप्त फीडबैक के आधार पर लिया गया है। हमारे केंद्रीय नेतृत्व ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि आगामी चुनावों में खराब प्रदर्शन करने वाले विधायकों को दोबारा टिकट नहीं दिया जाएगा।'

सूत्रों के अनुसार, भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में 102 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जो पहले लगभग 20-22 सीटों पर समझौता कर चुकी थी, अब ज़्यादा सीटें मांग रही है। उन्होंने बताया कि राजग के अन्य सहयोगी दल - हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को भी सम्मानजनक संख्या में सीटें मिलेंगी।

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने पहले कहा था कि वे यह 'अनुरोध कर रहे हैं, दावा नहीं कर रहे हैं' कि हम को सम्मानजनक संख्या में सीटें दी जाएं, अन्यथा पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी।

भाजपा के एक नेता ने कहा, 'राजग में सबकुछ ठीक है ... सीट बंटवारे की व्यवस्था और उम्मीदवारों की सूची पर पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व एक-दो दिन में फैसला कर लेगा। इस संबंध में औपचारिक घोषणा बहुत जल्द की जाएगी।'

राज्य में 6 और 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download