पटना/दक्षिण भारत। एआईएमआईएम ने शनिवार को कहा कि वह बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में लगभग 100 सीटों पर लड़ने की योजना बना रही है। यह पिछले चुनाव में लड़ी गईं सीटों की संख्या से पांच गुना ज्यादा है।
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की अध्यक्षता वाली पार्टी ने दावा किया कि उसका लक्ष्य बिहार में तीसरा विकल्प तैयार करना है, जहां वर्षों से राजनीति भाजपा नीत राजग और कांग्रेस-राजद गठबंधन के इर्द-गिर्द घूमती रही है।
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा, 'हमारी योजना 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की है। राजग और 'महागठबंधन' (बिहार में इंडि ब्लॉक इसी नाम से जाना जाता है) दोनों को हमारी मौजूदगी का एहसास करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।'