चेन्नई/दक्षिण भारत। दीपावली से पहले, तमिलनाडु 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच चेन्नई से 5,900 विशेष बसें चलाएगा। परिवहन विभाग के अनुसार, मंत्री एसएस शिवशंकर ने कहा है कि अन्य शहरों से भी 6,110 अतिरिक्त विशेष बसें चलाई जाएंगी।
यह फैसला तमिलनाडु के परिवहन एवं विद्युत मंत्री एसएस शिवशंकर द्वारा 6 अक्टूबर को सचिवालय में बुलाई गई परामर्श बैठक में लिया गया।
पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि चार दिनों में कुल 14,268 बसें चलाई जाएंगी। इनमें 5,900 विशेष बसें और चेन्नई से 2,092 बसों की दैनिक नियमित सेवाएं शामिल हैं।
मंत्री ने यह भी कहा कि दीपावली के बाद लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच 15,129 बसें चलाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि इसमें 4,253 विशेष बसें, चेन्नई के लिए 2,092 बसों की दैनिक नियमित सेवाएं और अन्य प्रमुख शहरों से विभिन्न गंतव्यों के लिए 4,600 अतिरिक्त बसें शामिल होंगी।