नई दिल्ली/दक्षिण भारत। उच्चतम न्यायालय में सोमवार को कार्यवाही के दौरान एक वकील ने कथित तौर पर सीजेआई बीआर गवई की ओर जूता फेंकने की कोशिश की।
यह घटना उस समय हुई जब सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ वकीलों द्वारा प्रस्तुत मामलों की सुनवाई कर रही थी। वकील मंच के पास पहुंचा, अपना जूता निकाला और उसे सीजेआई की ओर फेंकने की कोशिश की।
कोर्ट रूम में मौजूद सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और उसे रोका। वकील को तुरंत न्यायालय परिसर से बाहर ले जाया गया।
जब वकील को बाहर ले जाया जा रहा था तो वह चिल्लाया- 'सनातन का अपमान नहीं सहेंगे'।
हालांकि सीजेआई ने संयम बनाए रखा और कोर्ट रूम में मौजूद वकीलों से अपनी दलीलें जारी रखने का आग्रह किया।
सीजेआई ने टिप्पणी की, 'इन सब से विचलित न हों। हम विचलित नहीं हैं। इन बातों का मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता।'
सर्वोच्च न्यायालय की सुरक्षा इकाई ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वकील और संभावित कारणों के बारे में और जानकारी का इंतज़ार है।