ज़ोहो के अराट्टाई ऐप का जलवा, अब तक इतनी बार हुआ डाउनलोड

स्वदेशी ऐप की लोकप्रियता में तूफानी तेजी

Photo: @Arattai X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। ज़ोहो के घरेलू मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अराट्टाई ने 7.5 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड का आंकड़ा हासिल कर लिया है। यह हाल के दिनों में सबसे तेजी से अपनाए जाने वाला ऐप बन गया है।

यह वायरल सिलसिला मंत्रियों, संस्थापकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों द्वारा मेड-इन-इंडिया मैसेजिंग ऐप को अपनाने के आह्वान के बाद शुरू हुआ। 

कंपनी के अनुसार, 3 अक्टूबर तक अराट्टाई ने 7.5 मिलियन समग्र डाउनलोड (कुल 7.5 मिलियन पंजीकृत खाते) का आंकड़ा छू लिया है, जिसमें गूगल का प्ले स्टोर और एप्पल का ऐप स्टोर भी शामिल है।

ज़ोहो के संस्थापक श्रीधर वेंबू ने रविवार को एक पोस्ट में अराट्टाई को चलाने वाले घरेलू इंजीनियरिंग ढांचे का विवरण दिया।

वेंबू ने कहा कि उन्होंने अपनी टीम को दृढ़ता से अपने रास्ते पर बने रहने तथा प्रशंसा, आलोचना या प्रसिद्धि को ध्यान भटकाने की अनुमति नहीं देने की सलाह दी है।

वेंबू ने कहा, 'मैंने कल अपनी अराट्टाई टीम से यही कहा था: आप सभी ने बिना यह उम्मीद किए कि यह उत्पाद कभी सफल होगा, पांच साल से ज़्यादा समय तक कड़ी मेहनत की है। न तो प्रशंसा, न आलोचना और न ही प्रसिद्धि को अपना ध्यान भटकने दें, बल्कि दृढ़ता से अपने रास्ते पर चलते रहें। यही हमारी सोच है।'

उन्होंने कहा कि यद्यपि अराट्टाई सतह पर एक साधारण उत्पाद है, लेकिन इसके अंदर बहुत गहराई है।

उन्होंने कहा, 'पहला वह है जिसे हम अपना मैसेजिंग/एवी फ्रेमवर्क कहते हैं। यह पिछले कुछ समय से ज़ोहो का रियल-टाइम वर्कहॉर्स रहा है और यही आपको तेज़ कॉल और मीटिंग्स की सुविधा देता है जिससे आप तुरंत कनेक्ट हो जाते हैं। इसे 15 सालों में और बेहतर बनाया गया है।'

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, यह फ्रेमवर्क कई सर्वरों और डेटाबेसों के बीच कार्यभार के वितरण की अनुमति देता है तथा फाल्ट टालरेंस, प्रदर्शन निगरानी, ​​सुरक्षा प्रदान करता है।

उन्होंने लिखा, 'हमारी टीमें इन ढांचों पर सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। वे अराट्टाई टीम को मज़बूत समर्थन प्रदान करती हैं। हमारी दृढ़ता हमारे द्वारा किए गए गहन अनुसंधान एवं विकास से आती है।'

About The Author: News Desk