जुबीन गर्ग मामला: असम सरकार ने जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया

यह आदेश शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा एक्स पर साझा किया गया

Photo: himantabiswasarma FB Page

गुवाहाटी/दक्षिण भारत। असम सरकार ने गायक-संगीतकार जुबीन गर्ग की मौत की जांच के लिए एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है।

राजनीतिक विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सौमित्र सैकिया की अध्यक्षता वाला आयोग छह महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।

यह आदेश शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा एक्स पर साझा किया गया।

आयोग 19 सितंबर को सिंगापुर में गर्ग की मौत के तथ्यों और परिस्थितियों की जांच करेगा।

अधिसूचना में कहा गया है कि एक सदस्यीय पैनल यह भी जांच करेगा कि क्या लोकप्रिय गायक के निधन के संबंध में किसी व्यक्ति, प्राधिकारी या संस्था की ओर से कोई चूक, गलती या लापरवाही हुई थी।

इसके अलावा, पैनल यह भी पता लगाएगा कि क्या किसी बाहरी कारक, जिसमें गड़बड़ी, षड्यंत्र या गैरकानूनी कृत्यों की आशंका शामिल है, ने घटना में योगदान दिया या उससे जुड़ा था।
 
बता दें कि गर्ग की सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वे श्यामकानु महंत और उनकी कंपनी द्वारा आयोजित चौथे पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में भाग लेने के लिए गए थे।

About The Author: News Desk