जम्मू-कश्मीर: सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंडराया पाकिस्तानी ड्रोन!

सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया

प्रतीकात्मक चित्र: PixaBay

सांबा/जम्मू/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक अग्रिम गांव के ऊपर पाकिस्तानी ड्रोन मंडराता दिखाई देने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात पाकिस्तान की ओर से ड्रोन जैसी चीज आती देखी गई और वह रामगढ़ सेक्टर के नांगा गांव के ऊपर मंडराती रही, जिससे सीमावर्ती क्षेत्र में अलर्ट हो गया।

अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा बलों और पुलिस दलों को तत्काल क्षेत्र की तलाशी के लिए तैनात किया गया। यह सुनिश्चित किया गया कि सीमा पार से मादक पदार्थ और हथियार जैसी कोई सामग्री हवाई मार्ग से न गिराई जाए।

अधिकारियों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी अभियान जारी था। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर निकटवर्ती गांवों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

About The Author: News Desk