हिप्र की जनता को राहत देना चाहते हैं मोदी, कांग्रेस सरकार बदहाल बनाने में लगी है: जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक वीडियो संदेश में कहा ...

Photo: @BJP4India X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए उसे 'जनविरोधी' करार दिया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, 'जनविरोधी है हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से जीएसटी में भारी छूट से देशभर में नवरात्र के पहले दिन से ही जीएसटी बचत उत्सव मनाया जा रहा है।'

उन्होंने कहा, 'हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता पर टैक्स का बोझ और बढ़ा रही है। जो लाभ जनता को मिलना चाहिए था, उसको लूटने में हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार उसी दिन से लग गई है।'

नड्डा ने कहा, 'हिमाचल सरकार एंटी-डंपिंग ड्यूटी के नाम पर सीमेंट की 50 किलो की बोरी पर अब 16 रुपए तक का टैक्स वसूल कर रही है।'

उन्होंने कहा, 'जब हिमाचल प्रदेश आपदा और आर्थिक तंगी से गुजर रहा है, तब आम लोगों को राहत देने के बजाय कांग्रेस सरकार अपनी तिजोरी भरने में लगी है। इतना ही नहीं, कांग्रेस की वर्तमान सरकार इतनी असंवेदनशील है कि सीमेंट के साथ-साथ पानी के बिल और स्टांप शुल्क पर भी टैक्स बढ़ा दिया है।'

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश की जनता को राहत देना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार उन पर टैक्स और शुल्क का बोझ डालकर उन्हें बदहाल बनाने में लगी हुई है। इस जनविरोधी सरकार को जनता समय आने पर सबक सिखाएगी।'

About The Author: News Desk