एनईआईएफ के आयोजक और ज़ुबीन गर्ग के मैनेजर को गिरफ्तार किया गया

दोनों को बुधवार सुबह गुवाहाटी लाया गया

Photo: PixaBay

गुवाहाटी/दक्षिण भारत। नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (एनईआईएफ) के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत और जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को सिंगापुर में गायक की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

श्यामकानु महंत को सिंगापुर से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने पर गिरफ्तार किया गया, जबकि सिद्धार्थ शर्मा को गुरुग्राम के एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों को बुधवार सुबह गुवाहाटी लाया गया।

असम सरकार ने 19 सितंबर को समुद्र में डूबने से जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई मौत की जांच के लिए विशेष डीजीपी एमपी गुप्ता के नेतृत्व में 10 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था।

एसआईटी ने महंत, शर्मा और सिंगापुर असम एसोसिएशन के सदस्यों तथा महोत्सव के लिए सिंगापुर गए लोगों सहित कई लोगों को नोटिस जारी कर अपने बयान दर्ज कराने को कहा है।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पहले कहा था कि महंत और शर्मा के खिलाफ इंटरपोल के माध्यम से 'लुकआउट नोटिस' जारी किया गया है, जिसमें उन्हें 6 अक्टूबर तक सीआईडी ​​के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

About The Author: News Desk