करूर/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के साथ करूर भगदड़ पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें हिम्मत बंधाई।
डॉ. मुरुगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर उस क्षेत्र का दौरा किया, जहां यह घटना हुई थी और मृतकों के परिवारों एवं पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
बता दें कि शनिवार शाम को हुई उस घटना में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई। कई घायलों का इलाज चल रहा है।
डॉ. मुरुगन ने कहा कि हमने करूर सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों से मुलाकात की और उनके हालचाल जाने। साथ ही, मृतकों के परिवारों से भी व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन, कोयंबटूर दक्षिण से विधायक वनथी श्रीनिवासन और करूर भाजपा जिला अध्यक्ष वीवी सेंथिलनाथन मौजूद थे।