हुमा कुरैशी की फिल्म 'सिंगल सलमा' इस तारीख को होगी रिलीज

लखनऊ और लंदन से जुड़ी है फिल्म की कहानी

Photo: iamhumaq Instagram account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी अभिनीत फिल्म 'सिंगल सलमा' 31 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह फिल्म नचिकेत सामंत द्वारा निर्देशित है, जिन्हें 'कॉमेडी कपल' और 'गच्ची' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। आगामी फिल्म में सनी सिंह और श्रेयस तलपड़े भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

क़ुरैशी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फिल्म के पोस्टर के साथ घोषणा साझा की। कैप्शन में लिखा है, 'लखनऊ और लंदन - दो शहर, दो लड़के और एक सवाल - आखिर कौन बनेगा सिंगल सलमा का बलमा? किससे होगी सलमा की शादी? ट्रेलर कल आएगा! सिनेमाघरों में 31 अक्टूबर को।'

मुदस्सर अजीज, अमीना खान और रवि कुमार द्वारा लिखित यह फिल्म एक महिला सलमा (कुरैशी द्वारा अभिनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने अपना सारा जीवन अपने परिवार का सहयोग करने के लिए काम किया है। हालांकि, उसकी पहचान अभी भी 'सिंगल' है क्योंकि वह अविवाहित है और सेटल नहीं हुई है।

यह फिल्म वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा एलेमेन3 एंटरटेनमेंट के सहयोग से प्रस्तुत की गई है।

कुरैशी की लेटेस्ट फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' है, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ काम किया है।

About The Author: News Desk