नई दिल्ली/दक्षिण भारत। विपक्षी कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा पर 'सारी हदें' पार करने का आरोप लगाया है। उसने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा, 'भाजपा ने सारी हदें पार कर दी हैं! भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेव द्वारा लाइव टेलीविजन पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी को दी गई जान से मारने की धमकी की कड़ी निंदा करती है।'
कांग्रेस ने कहा, 'यह कोई बिना सोचे-समझे की गई टिप्पणी या अतिशयोक्ति नहीं है। यह उस नेता को एक सोची-समझी मौत की धमकी है, जो न्याय की लड़ाई में हर भारतीय के साथ खड़ा है।'
उसने कहा, 'यह कानून के शासन पर, हर नागरिक को सुरक्षा की गारंटी देने वाले संविधान पर और खुद लोकतंत्र पर सीधा हमला है। राहुल गांधी को विभिन्न अवसरों पर दी गईं अनेक धमकियों में से नवीनतम धमकी भाजपा की मंशा पर गंभीर सवाल उठाती है।'
कांग्रेस ने पूछा, 'क्या यह राहुल गांधी के खिलाफ एक बड़ी, भयावह साजिश रची जा रही है? क्या भाजपा आपराधिक धमकी, हिंसा और यहां तक कि मौत की धमकी की राजनीति का समर्थन करती है?'
उसने पूछा, 'क्या भाजपा, विपक्ष के नेता जो एक संवैधानिक पद है तथा अन्य विपक्षी नेताओं, जो इसके कुशासन के खिलाफ आवाज उठाते हैं, के खिलाफ हिंसा को सामान्य बनाने की कोशिश कर रही है?'
कांग्रेस ने मांग करते हुए कहा, 'राज्य पुलिस द्वारा पिंटू महादेव के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। भाजपा नेतृत्व की ओर से स्पष्ट निंदा की जाए और सार्वजनिक माफी मांगी जाए। अगर भाजपा ऐसा करने में विफल रहती है तो देश के पास यह मानने की हर वजह होगी कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस ... कृत्य में शामिल हैं।'
कांग्रेस ने कहा, 'आरएसएस-भाजपा की विचारधारा के खिलाफ राहुल गांधी की लड़ाई ने उन्हें झकझोर दिया है। हालांकि, कोई भी धमकी या हिंसा उन्हें भारत के लोगों के लिए खड़े होने और संविधान की रक्षा करने से नहीं रोक पाएगी। देश किसी भी डर या अत्याचार के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा है। जितनी ज़्यादा धमकी देंगे, हमारा संकल्प उतना ही मज़बूत होगा।'