अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ जैसी स्थिति, कई लोग हुए बेहोश

भीड़ बढ़ती गई और बेकाबू हो गई

Photo: TVKVijayHQ FB Page

करूर/दक्षिण भारत। तमिलगा वेत्री कझगम प्रमुख एवं अभिनेता विजय की अध्यक्षता में आयोजित एक रैली में शनिवार को भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इससे कुछ बच्चों सहित कई लोग बेहोश हो गए।

जब विजय सभा को संबोधित कर रहे थे, तब भीड़ बढ़ती गई और बेकाबू हो गई तथा पार्टी कार्यकर्ताओं और कुछ बच्चों सहित कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े।

कई कार्यकर्ताओं ने स्थिति को भांप लिया और शोर मचाया। विजय ने भी ध्यान दिया और अपना भाषण रोककर, ख़ास तौर पर बनाई गई प्रचार बस के ऊपर से पानी की बोतलें फेंकीं। एंबुलेंस को भीड़भाड़ वाली सड़क से होते हुए घटनास्थल तक पहुंचने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी।

बेहोश हुए लोगों को एंबुलेंस से पास के अस्पतालों में ले जाया गया। बताया जा रहा है कि उनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर है। विजय ने तय समय से पहले ही अपना भाषण समाप्त कर दिया।

वहीं, कुछ समाचार चैनलों की रिपोर्टों में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है। हालांकि ये पंक्तियां लिखे जाने तक मृतकों के आंकड़े की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी।

About The Author: News Desk