कांग्रेस का आरोप: सरकारी स्कूलों को बंद करने में लगी है भाजपा, खाली पदों पर नहीं हो रही भर्ती

पटना में कांग्रेस की प्रेस वार्ता

Photo: IndianNationalCongress FB Page Live

पटना/दक्षिण भारत। कांग्रेस ने गुरुवार को भाजपा पर कई आरोप लगाते हुए एक प्रेस वार्ता आयोजित ​की। इस दौरान बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार के मुद्दों को मजबूती से उठाया है। उन्होंने हम जैसे लाखों कार्यकर्ताओं का हौसला तो बढ़ाया ही, साथ ही सम्मान भी दिया है। हम सभी इस सम्मान के आभारी हैं और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को धन्यवाद देते हैं।

इस दौरान कांग्रेस महासचिव डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देश में जातिगत जनगणना की मांग की। हम सभी ने मजबूती से आवाज उठाई कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए, ताकि हमें पता चल सके कि किस समाज की कितनी भागीदारी है और कैसे नीति निर्माण किया जाए।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने जातिगत सर्वे कराया, जिसके बाद हमने तय किया कि स्थानीय निकाय के चुनावों में ईबीसी, ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग को 40 प्रतिशत आरक्षण देंगे। हम चाहते हैं कि देश के ईबीसी, ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग को समाज में बराबरी का हक मिले। हमने 'अतिपिछड़ा न्याय संकल्प' पत्र में भी आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर हिस्सेदारी की बात कही है।

डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि कल सीडब्ल्यूसी विस्तारित बैठक में हमने कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान, देश की विफल हो रही विदेश नीति पर बात हुई। बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर बात की गई। बिहार चुनाव में हमारी रणनीति पर बात हुई। कांग्रेस की पॉलिटिकल पोजिशनिंग पर चर्चा हुई। इसी के साथ हमने बिहार में ईबीसी के लिए बड़ी घोषणा की। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा सरकार ने इसके विपरीत उत्तर प्रदेश में एक्ट लागू कर दिया, जो उसकी मानसिकता को दर्शाता है।

डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि भाजपा के लोग आरक्षण को ख़त्म करने की बात लगातार करते रहे हैं। आज देश में 30 लाख पद खाली हैं, लेकिन उनमें भर्ती नहीं की जा रही है, क्योंकि अगर भर्ती होंगी तो उसमें आरक्षण के तहत करीब 15 लाख पद ओबीसी, ईबीसी, एससी/एसटी वर्ग के लोगों को देना होगा।

डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि भाजपा लगातार पब्लिक सेक्टर, सरकारी स्कूलों को बंद करने में लगी है, क्योंकि ये आरक्षण विरोधी हैं। जबकि कांग्रेस जातिगत जनगणना और आरक्षण के पक्ष में बात करती है और आर्टिकल 15 (5) के तहत निजी शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण देने की वकालत करती है।

उन्होंने कहा कि हमने अतिपिछड़ा न्याय संकल्प पत्र जारी किया, जिसे सरकार बनने पर लागू करेंगे और इसी के साथ अपनी 7 गारंटी भी लागू करेंगे। बिहार में 70,000 करोड़ का घोटाला हो गया, तमाम मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और इसका खामियाजा जनता भुगत रही है।

बिहार सीएलपी नेता डॉ. शकील अहमद खान ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा कल बिहार आएंगी। वे दोपहर 12 बजे पटना में विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं से संवाद करेंगी। इसके बाद बिहार में महिलाओं के सही हालात बयान होंगे। इसके बाद प्रियंका वाड्रा दोपहर 3 बजे मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करेंगी।

About The Author: News Desk