पटना/दक्षिण भारत। भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कथित वोट चोरी और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव मोदी सरकार के भ्रष्ट शासन के 'अंत की शुरुआत' होगी।
खरगे ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी समस्याएं नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की कूटनीतिक विफलता का नतीजा हैं। प्रधानमंत्री जिन दोस्तों को 'मेरे दोस्त' कहकर शेखी बघारते हैं, वही आज भारत को कई मुश्किलों में डाल रहे हैं।'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘आज, जब हमारी मतदाता सूची के साथ आधिकारिक तौर पर छेड़छाड़ की जा रही है, तो यह जरूरी है कि हम लोकतंत्र की जननी बिहार में अपनी विस्तारित सीडब्ल्यूसी बैठक आयोजित करें और इस देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने की अपनी प्रतिज्ञा की पुष्टि करें।’
लोकतंत्र की नींव निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों पर जोर देते हुए खरगे ने कहा कि आज चुनाव आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
खरगे ने कहा कि विभिन्न राज्यों से प्राप्त खुलासों पर सवालों के जवाब देने के बजाय, चुनाव आयोग हमसे हलफनामे की मांग कर रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का जिक्र करते हुए कहा, ‘बिहार के उदाहरण का अनुसरण करते हुए अब पूरे देश में लाखों लोगों के वोट हटाने की साजिश रची जा रही है।’
उन्होंने कहा, ‘वोट चोरी का मतलब दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों, अति पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों, कमजोरों और गरीबों के राशन, पेंशन, दवा, बच्चों की छात्रवृत्ति और परीक्षा शुल्क की चोरी है।’
उन्होंने कहा कि 'मतदाता अधिकार यात्रा' से बिहार के लोगों में जागरूकता आई और वे खुलकर राहुल गांधी के समर्थन में सामने आए।
खरगे ने कहा, 'आज हमारा देश कई समस्याओं से जूझ रहा है। इन समस्याओं में आर्थिक मंदी, बेरोज़गारी, सामाजिक ध्रुवीकरण और स्वायत्त संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाकर कमज़ोर किया जाना शामिल है।'