नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि साल 2018 में आज ही के दिन शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में क्रांति ला दी है और इसके लाभार्थियों के लिए वित्तीय सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित किया है।
उक्त चिकित्सा बीमा योजना 5 लाख रुपए का वार्षिक स्वास्थ्य कवर देती है। इसमें गरीब और 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को शामिल किया जाता है।
मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, 'आज आयुष्मान भारत के 7 साल पूरे हो रहे हैं। यह एक ऐसी पहल थी, जिसने भविष्य की ज़रूरतों को भांप लिया और लोगों के लिए उच्च गुणवत्ता के साथ-साथ किफायती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया।'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'इसकी बदौलत, भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में क्रांति देख रहा है। इसने वित्तीय सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित किया है।'
प्रधानमंत्री द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट में बताया गया है कि शासन में सच्चा नेतृत्व भविष्य की आवश्यकताओं का पूर्वानुमान लगाने में निहित है।
पोस्ट के अनुसार, आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के 7 वर्ष पूरे होने पर, भारत एक स्वास्थ्य सेवा क्रांति का जश्न मना रहा है, जिसने 55 करोड़ से अधिक नागरिकों के लिए वित्तीय सुरक्षा, सार्वभौमिक पहुंच और देखभाल में सम्मान सुनिश्चित करते हुए वितरण को फिर से परिभाषित किया है।
पोस्ट में बताया गया है कि यह एक ऐसा कार्यक्रम है जो इस बात का खाका तैयार करता है कि किस प्रकार दूरदर्शी नीति सार्वजनिक स्वास्थ्य की नियति को पुनः लिख सकती है।