भुवनेश्वर/दक्षिण भारत। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को कहा कि जीएसटी सुधारों से स्वदेशी वस्तुओं और सेवाओं की खपत बढ़ेगी, जिसके परिणामस्वरूप एक लचीली और मजबूत अर्थव्यवस्था बनेगी।
केंद्र और राज्यों की जीएसटी परिषद ने 22 सितंबर, नवरात्र के पहले दिन से वस्तुओं और सेवाओं पर कर की दरें कम करने का फैसला लिया था।
मोहन चरण माझी ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, 'आज, 22 सितंबर का दिन, इतिहास में एक प्रतिष्ठित तिथि के रूप में अंकित हो जाएगा, क्योंकि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों को लागू कर रहा है।'
उन्होंने कहा, 'उन्नत 2-स्लैब संरचना हमारे उत्पादन और उपभोग के तरीके में एक स्वागत योग्य बदलाव लाएगी। आसान अनुपालन और एमएसएमई पर कम जीएसटी, निर्माताओं और उत्पादकों को भारत के लिए निर्माण करने और मेक इन इंडिया के लिए प्रोत्साहित करेगा। जीएसटी में कमी अंततः स्वदेशी वस्तुओं और सेवाओं की खपत को बढ़ावा देगी, जिसके परिणामस्वरूप आत्मनिर्भर भारत की नींव पर निर्मित एक लचीली और मजबूत अर्थव्यवस्था का निर्माण होगा।'
मोहन चरण माझी ने कहा, 'ये अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार प्रधानमंत्री के 'आत्मनिर्भर भारत', 'मेक इन इंडिया' के दृष्टिकोण को एक साथ जोड़ते हैं और 'विकसित भारत 2047' के लिए एक अधिक सुसंगत कार्य योजना बनाते हैं।
उन्होंने कहा, 'ओडिशा इस दूरदर्शी और जन-केंद्रित सुधार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त करता है, जो समावेशी विकास और सभी के लिए जीवन सुगमता को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम उनके कथन 'नागरिक देवो भव' को दोहराते हैं और अपने सपनों के भारत के निर्माण के लिए काम करने के लिए तत्पर हैं।'